“Disable Employees Association of Railway (DEAR)” का गठन अगस्त 2014 में किया गया था लेकिन वास्तव में इसका प्रारम्भ तभी हो गया था जब 1998 में उत्तर रेलवे के कुछ विकलांग कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन के द्वारा किये जा रहे अन्याय के विरूध एकजुट होकर सोचना प्रारम्भ किया. तब उनके सामने प्रश्न था कि क्या वे रेलवे में कार्यरत विकलांग कर्मचारियों का राष्ट्रीय स्तर का सगंठन बनाये या केवल उत्तर रेलवे तक सीमित रख कर सघंर्ष प्रारम्भ करें और तत्पश्चात अखिल भारतीय स्तर पर ले जायें. संसाधनों एंव अनुभव की कमी के कारण यह निर्णय लिया गया कि पहले उत्तर रेलवे में विकलांग कर्मचारियों का संगठन बनाया जाये तत्पश्चात भारतीय रेलवे पर संगठन बनाया जाये. उत्तर रेलवे में “Northern Railway Physically Handicapped Employees Welfare Association (NRPHEWA)” के गठन के पश्चात इस सगंठन के द्वारा किये गये अनेकानेक कार्यों से न केवल उत्तर रेलवे के विकलांग कर्मचारी लाभान्वित हुये ब्लकि समस्त भारत वर्ष में कार्यरत भारतीय रेलवे के विकलांग कर्मचारी लाभांवित हुये. उत्तर रेलवे ….
You may come across many disabilities in your work life. Some examples of common disabilities you may find are: